राेहतक: गढ़ी सांपला किलोई हल्का मेरी कर्म भूमि, विकास में नहीं रहेगी कभी कोई कमी: मंजू हुड्डा
भाजपा उम्मीदवार बोली, कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर लोगों को किया गुमराह, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार
रोहतक, 10 सितंबर (हि.स.)। गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्म भूमि है और वे हल्के के मान सम्मान व विकास में कभी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई हलके के लोगों से उनका परिवार का रिश्ता है और जो सम्मान हल्के के लोगों से मिला रहा है, वह उसे कभी नहीं भूलेगी।
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने हल्का के गांव हसनगढ़, भैसरू कला, भैसरू खुर्द, नया बांस, सांपला, गढ़ी सांपला, कुलताना व गांव ईस्माइला में ग्रामीणों से जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनहित में अनेक योजनाएं लागू ही नहीं की है, बल्कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया है, जिसके चलते आज हर वर्ग सरकार की नीतियों से पूरी तरह से खुश है। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हरियाणा प्रदेश एक रोल मॉडल के रूप में बनकर उभरा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि हरियाणा सरकार द्वारा जनहित में लागू योजनाओं का आज दूसरे अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि आज भी प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन को भूली नहीं है कि किस तरह से किसानों की बेशकीमती जमीनों को कोडियों के भाव खरीद कर बडे कारपोरेट घरानों को सौंपने का काम किया है, जबकि भाजपा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के साथ साथ सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ हमेशा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह किया है, लेकिन अब प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ को पहचान चुकी है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। इस दौरान महिलाओं व बुजुर्गो ने भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा का जोरदार स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।