हिसार : गुजवि के युवा महोत्सव को मिला सिंगल-यूज प्लास्टिक आयोजन का प्रमाण-पत्र
घरेलू कचरे के समुचित प्रबंधन के विश्वविद्यालय में आरएमएससी सेंटर की स्थापना
: कुलपति
हिसार, 06 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के तीन दिवसीय युवा महोत्सव के आयोजन को ‘सिंगल-यूज प्लास्टिक एवं कचरा-मुक्त स्वच्छ
महोत्सव’ के रूप में किए जाने
पर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रमाण पत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबिलिटी,
ग्रीन अर्थ कुरुक्षेत्र की ओर से दिया गया है। विश्वविद्यालय के 13वें युवा महोत्सव
का आयोजन विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर के तत्वावधान में पिछले वर्ष 7
से 9 नवंबर के बीच किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न समस्त कचरे का निपटान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम,
2016 के अनुरूप वैज्ञानिक पद्धति से किया गया। गीले एवं सूखे कचरे को स्रोत पर ही अलग-अलग
संग्रहित किया गया तथा विश्वविद्यालय स्थित रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर
(आरएमएससी) में इकोमित्रा टीम द्वारा इसका प्रभावी प्रबंधन किया गया। सेंटर में गीले
कचरे से कम्पोस्ट तैयार की जा रही है, जबकि सूखे कचरे को विभिन्न श्रेणियों में पृथक
कर पुनर्चक्रण हेतु भेजा जा रहा है। पूरे आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की सिंगल-यूज
प्लास्टिक वस्तुओं—जैसे चम्मच, कांटे, प्लेट, गिलास आदि का उपयोग नहीं किया गया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे बताया कि घरेलू कचरे के समुचित प्रबंधन के
विश्वविद्यालय परिसर में आरएमएससी सेंटर की स्थापना की गई है। उन्होंने गर्व के साथ
कहा कि गुजविप्रौवि हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय है, जो सिंगल-यूज प्लास्टिक-मुक्त
एवं कचरा-मुक्त परिसर की दिशा में निरंतर अग्रसर है। यह पहल अन्य विश्वविद्यालयों एवं
संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी तथा अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण
मील का पत्थर साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

