पानीपत : दहेज के लाेभियाें ने गर्भवति महिला को मायके में छाेड़ा

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में दहेज के लालची पति ने गर्भवति पत्नी को उसके मायके में छोड़ दिया। ससुरालियाें द्वारा महिला काे जान से मारने की धमकी दी गई है।पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया है।

किरणदीप कौर निवासी आठ मरला कालोनी, जाटल रोड ने थाना मॉडल टाउन में दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी त्रिलोक सिंह सुपुत्र निर्मल सिंह निवासी गाँव मलक पंजाब के साथ 2021 को हुई थी। उसके पति ने शादी के अगले दिन से ही दहेज को लेकर झगडा करना शुरु कर दिया था और मारपीट करनी शुरु कर दी थी। गर्भवति होने के बाद जबरदस्ती मायके में छोड़ दिया तथा दोबारा वापिस लेने नहीं आया। पांच दिसंबर 2024 को त्रिलोक अपने गाँव से दो बिचोलियों के साथ आया और समझौता कराकर उसे लेकर गया लेकिन रवैया नहीं बदला तब दो फरवरी 2025 को किरणदीप की मां व मौसी मेरा हालचाल जानने मेरी ससुराल आए। मेरी ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए दहेज देने को कहा तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर उनके साथ मुझे भी घर से निकाल दिया। तब परेशान होकर किरणदीप ने थाना मॉडल टाउन में बुधवार को अपने पति त्रिलोक सिंह, सास अमरजीत कौर चाचा विचीत्र सिंह, देवर पाली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट व घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story