सिरसा: गांवों में शहरों की तर्ज पर करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : रणजीत सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गांवों में शहरों की तर्ज पर करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : रणजीत सिंह


सिरसा: गांवों में शहरों की तर्ज पर करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : रणजीत सिंह


ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने किया विभिन्न गांवों का दौरा, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिरसा, 9 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र का समान विकास करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। रानियां हलका में वर्तमान में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं और अनेक कार्य प्रगति पर है। गांवों में पक्की गलियों का निर्माण किया जा रहा है तथा पेयजल व सिंचाई सुविधा को बेहतर किया गया है।

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह मंगलवार को गांव मटदादू, सादेवाला, ममेराकलां, नटार आदि गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचायतों व सरपंचों से जुड़ी काफी घोषणाएं की हैं। अब सरपंच 21 लाख रुपये तक के कार्य स्वयं करवा सकता है। उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि सरकार की नीतियों का लाभ उठाकर पंचायतों को सुदृढ़ करें। सभी सामूहिक प्रयास करें, इससे पूरे समाज को लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, पूरे राज्य में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों के विकास को लेकर किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह के समक्ष ग्रामीणों ने गलियों, सड़कों व बिजली से संबंधित समस्याएं रखी जिनका उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। सार्वजनिक कार्यों व समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शायद ही प्रदेश का ऐसा कोई गांव हो, जहां पर विकास कार्य न करवाए जा रहे हों। सरकार गांवों में विकास कार्यों के लिए ग्रांट उपलब्ध करवा रही है, इसलिए ग्रामीण एकजुट होकर आपसी सहमति से विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और विकास कार्य करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story