सोनीपत: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राममय हुआ गन्नौर

सोनीपत: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राममय हुआ गन्नौर
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ राममय हुआ गन्नौर








-कलश यात्रा में 1101 महिलाएं गांव भिगान में शामिल हुई

-मंदिरों में बड़ी स्क्रीन पर देखा लाइव प्रसारण

सोनीपत, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही गन्नौर शहर राममय हो गया जगह-जगह चौराहाें पर लोगों ने आतिशबाजी की। मंदिरों में जगह-जगह एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया। हनुमान चालीसा, सुन्दर कांड, भंडारे लगाए गए।

शहर के पौराणिक शिव मंदिर में विधायक निर्मल चौधरी ने प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्गार सुने। विधायक निर्मल चौधरी व नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने राम दरबार के समक्ष आरती की। विधायक निर्मल ने कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम के रंग में रंगे हुए हैं श्रद्धालु। मंदिर में भंडारा लगा हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर पालिका के साथ लगते बाजार के दुकानदारों ने विधिवत तरीके से बाजार का नाम श्रीराम मार्केट रखा। नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी व मार्केट के प्रधान कश्मीरी लाल प्रजापति ने श्रीराम मार्केट के नाम लिखे बोर्ड को स्थानीय दुकानदारों को समर्पित किया।

अयोध्या में भगवान श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर व्यापार मंडल गन्नौर द्वारा आतिशबाजी कर व प्रसाद वितरण कर खुशी मनाई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष शेखर चंद जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिंघल, नंदलाल बत्रा, विद्या भूषण हसीजा, नरेश मित्तल, प्रवीण कामरा, रामभज, सुनील जैन, संजय गुप्ता, शालू, सुशील, संजय चुघ, मुकेश बंसल, दयानंद हसीजा शामिल रहे। खेड़ी गुज्जर गांव में सतकुंभा धाम के पास लकिसर बाबा के मंदिर में भी भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन किया गया। हवन में गांव के सरपंच जगबीर छौकर व ग्रामीणों ने आहुति डाली। इसके बाद मंदिर में भंडारा भी लगाया गया। मुकेश कैशिक ने हवन करवाया।

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भिगान गांव में दो दिवसीय उत्सव मनाया गया। रविवार को गांव के प्राचीन अंबिकानाथ महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ रंग बिरंगी परिधानों में सजी 1101 महिलाएं गांव की परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंची। इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव आदि के जयकारे लगाये गए।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story