पानीपत के आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित पर प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत के आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित पर प्रतियोगिता


पानीपत, 25 मार्च (हि.स.)। पानीपत के आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा मंगलवार काे एम.एस.सी मैथ्स के विद्यार्थियों के लिए प्रेजेंटेशन ऑन “बाउंड्री वैल्यू प्रॉब्लम एंड पार्शियल डिफरेंशियल इक्वेश़न” विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमें कॉलेज के एम.एस.सी मैथ्स के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सरहाना की ओर उन्हें निरन्तर प्रयास करते रहने और उत्कृष्टता की और अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया | प्राचार्या ने कहा कि यदि हम मजबूत इच्छा शक्ति, विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ प्रयास करें तो कुछ भी असंभव नही है | उन्होंने यह भी कहा कि, छात्रों का कर्तव्य है कि ज्ञान प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से अध्ययन करे ताकि बड़े पैमाने पर खुद को और समाज को मदद करने में सक्षम हों | विभागाध्यक्षा डॉ.अर्पणा गर्ग ने कहा कि विद्यार्थी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने निश्चित विचार, तथ्य तथा प्रक्रिया पर ध्यान केन्द्रित कर पाते हैं | गणित विभाग द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित की जाती है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके | इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एमएससी फाइनल की छात्रा आँचल प्रथम रही , शिक्षा (एम.एस.सी प्रीवियस) द्वितीय और करण (एम.एस.सी फाइनल) तृतीय स्थान पर रहा | प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रो. कनक, डॉ. पूनम गुप्ता, प्रो. संगीता, प्रो. मनीष, प्रो. कोमल, प्रो. कृति, प्रो. प्रियंका, प्रो. मुस्कान मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story