फरीदाबाद:प्रेमजाल में फंसा कराया धर्म परिवर्तन, शादी के बाद किया गैंगरेप
पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
फरीदाबाद, 27 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में नाबालिग को नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया गया। अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप किया गया। फिर उसे किडनैप कर धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। उसने विरोध किया तो मनाली ले जाकर उसे पहाड़ों से नीचे फेंककर कत्ल की साजिश रची गई।
बालिग हो चुकी नाबालिग ने अब पुलिस को इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धारा 3, पोस्को एक्ट की धारा 12 ओर 4, हरियाणा धर्म परिवर्तन निरोधक एक्ट की धारा 3 आईपीसी की धारा 120बी, 313, 323, 328, 354डी, 365, 376डी, 377 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड जांच रही है।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रहने वाली युवती ने सेक्टर-16 के महिला थाना सेंट्रल में शिकायत दी। युवती ने बताया कि जब वह नाबालिग थी तो एक युवक ने उसके साथ फ्रेंडशिप की। युवक ने तब खुद को हिंदू बताया था, उसने अपना धर्म और नाम बदला हुआ था, जिसकी वजह से उसकी युवक के साथ दोस्ती हो गई। युवती ने बताया कि युवक ने दोस्ती के बाद उसे प्रेम के जाल में फंसा लिया।
इसके बाद एक दिन उसे बहाने से किसी होटल में ले गया, वहां उसे बहाने से नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बना ली। युवती ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाई, जिसका डर दिखाकर उससे रेप करता रहा। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने विरोध तो उसे वायरल कर देगा, ब्लैकमेलिंग कर एक साल तक उसके साथ बलात्कार करता रहा।
युवती ने कहा कि जब वह बालिग हो गई तो आरोपी ने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया, फिर उसके साथ जबरन शादी रचा ली। इसके बाद वह उसे ससुराल ले गया। युवती ने आरोप लगाया कि जब वह ससुराल पहुंची तो पति का असली चेहरा सामने आया, पहले पति के भाईयों ने उसके साथ रेप किया, इसके बाद पति के भाईयों के सालों ने भी ससुराल आकर उसके साथ रेप किया। सबने मिलकर उसका गैंगरेप किया।
युवती ने कहा कि जब वह विरोध करने लगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की साजिश रची, उसे बहाने से मनाली ले गए, वहां से उसे पहाड़ी से नीचे फैंकने की प्लानिंग की थी। युवती ने बताया कि जब उसे पहाड़ी से फेंककर मारने की प्लानिंग का शक हुआ तो उसने अपने परिजनों को फोन कर दिया, उन्हें पूरी बात बता दी, जिसके बाद आरोपियों को डर लगा कि अगर अब कुछ किया तो परिजन पुलिस को बता देंगे इसलिए उन्होंने यह प्लान केंसिल कर दिया।
पीडि़ता का कहना है कि आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज है। फरीदाबाद के सेक्टर-16 महिला थाना सेंट्रल की एसएचओ इंदूबाला ने बुधवार को बताया कि युवती ने शिकायत दी है, जिसमें धर्म परिवर्तन, गैंगरेप और किडनैपिंग जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच कर सबूत इकठा किए जा रहे हैं। आरोपियों के पुराने केसों की भी कुंडली खंगाल रहे है, आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।