रोहतक में दिवाली के दिन गैंगवार, बदमाशों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां
-एक युवक की मौत, 2 बाल-बाल बचे, पुरानी रंजिश में हुई वारदात
रोहतक, 12 नवंबर (हि.स.)। रोहतक में दिवाली के दिन गैंगवार हुई। गांव कारोर में बदमाशों ने 3 युवकों पर तोबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 2 युवकों ने तो भागकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीसरे का पीछा करते हुए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
कारोर निवासी नीरज व विकास उर्फ बग्गा ने बताया कि रविवार को वे गांव में ही थे और उनके साथ उनका चाचा मोहित भी था। इसी दौरान करीब 8 बदमाश हाथों में हथियार लेकर आए और उन पर फायरिंग कर दी। दोनों भाईयों ने भागकर अपनी जान बचाई। मोहित ने भी भागकर बचने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश उसका पीछा करते रहे। लेकिन गोली लगने के कारण मोहित की मौत हो गई। वहीं बदमाश इस वारदात के बाद भी घटनास्थल पर यह देखने के लिए आए कि मोहित की मौत हो चुकी है या नहीं।
वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से पुलिस को एक दर्जन से अधिक गोलियों के खोल मिले हैं। वहीं मृतक की पहचान गांव कारोर निवासी करीब 27 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। जो खुद भी जेल में रह चुका है। फिलहाल व जेल से जमानत पर आया हुआ था। जिन्होंने फायरिंग की वे पहले भी धमकियां दे चुके हैं। वहीं पुरानी रंजिश के चलते पहले भी कई बार इस तरह की वारदात हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।