कैथल: युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज




कैथल, 6 मार्च (हि.स.)। कैथल में रह रही गांव खेड़ी लांबा की एक 23 वर्षीय युवती को तीन लोगों ने बंधक बनाकर उसके साथ गैंग रेप किया। तीनों ने डरा धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। घटना 5 महीने पहले की बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को तीनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया है।

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इस समय वह शहर की एक कॉलोनी में रहती है। वर्ष 2023 में वह अपने किसी काम से लघु सचिवालय में गई थी। वहां उसकी जान-पहचान कोलायत के गांव हरिपुरा के रहने वाले सुखदेव नाम के व्यक्ति से हो गई। जो एक वकील के पास कार्य करता है। उनकी आपस में बात होने लगी। सुखदेव ने उसकी जान-पहचान जितेंद्र नामक युवक से करवा दी। उसके बाद वह शहर में हिसार के गांव भेरियां निवासी जितेंद्र के साथ लिव इन में रहने लगी।

पांच अक्टूबर 2023 को आरोपी सुखदेव, जितेंद्र व उसके गांव का लड़क़ा जुम्मा उसे सनसिटी के एक फ्लैट में ले गए। वहां पर तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया व उसे जान से मारने का भय दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जांच अधिकारी सुदेश रानी ने बताया कि पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story