सोनीपत: कांग्रेस शासन ने प्रदेश में गैंग संस्कृति को दिया संरक्षण: बडौली

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: कांग्रेस शासन ने प्रदेश में गैंग संस्कृति को दिया संरक्षण: बडौली


-गोहाना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

का कांग्रेस और जेजेपी पर हमला

सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली बुधवार को गोहाना पहुंचे। यहां ग्राम जी योजना

को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह

हुड्डा और जेजेपी नेतृत्व पर तीखे राजनीतिक हमले किए। बड़ौली ने कहा कि विपक्ष तथ्यहीन

आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहा है, जबकि भाजपा सरकार ग्रामीण, गरीब और मजदूर वर्ग

के हित में ठोस काम कर रही है।

पत्रकारों

से बातचीत में मोहनलाल बड़ौली ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने

आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में गैंग संस्कृति को संरक्षण मिला। भर्ती

से लेकर दंगा फैलाने तक अलग-अलग गैंग खड़े किए गए, जिससे कानून-व्यवस्था कमजोर हुई।

आज प्रदेश में अराजकता की जो स्थिति बताई जा रही है, उसकी जड़ें कांग्रेस के शासन में

हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब उसी विरासत का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही

है।

भूपेंद्र

सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश में कई गैंगस्टरों के सक्रिय होने के बयान पर प्रतिक्रिया

देते हुए बड़ौली ने कहा कि ऐसे बयान जनता को भ्रमित करने के लिए दिए जा रहे हैं। सच्चाई

यह है कि कांग्रेस शासन में ही अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला और आज उसी को छिपाने

के लिए नए आरोप गढ़े जा रहे हैं। ग्राम जी योजना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बड़ौली

ने कहा कि योजना के नाम और स्वरूप को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम

जी का पूरा नाम विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका गारंटी है।

जेजेपी

नेता दिग्विजय चौटाला के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए बड़ौली ने कहा कि निराधार सवालों

का कोई अर्थ नहीं होता, जबकि अजय चौटाला की स्थिति उनके राजनीतिक आचरण का परिणाम है।

उनके साथ प्रभारी डॉ.किरण कलकल,जिला गोहाना भाजपा अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, बरोदा के

पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान, डॉ.धर्मवीर नांदल, भलेराम नरवाल, महेंद्र चिड़ाना,

रजनी इंद्रजीत विरमानी, इंद्रजीत विरमानी, डॉ.राममेहर राठी आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story