राेहतक: गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन के कष्ट होते हैं दूर : मनमोहन गोयल
रोहतक, 9 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम के पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि सभी देवी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले विघ्नहर्ता गणेश जी के आशीर्वाद से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कलयुग में धरती के अलावा ब्रह्मांड में अगर किसी पर संकट आया है चाहे वह देवी देवता ही क्यों ना हो उनके कष्ट भी गणपति जी ने ही दूर किए हैं।
यह बात उन्होंने मानसरोवर कॉलोनी स्थित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त करते हुए कही। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ विशेष पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर डॉक्टर आदित्य बत्रा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से ही गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सर्वप्रथम महाराष्ट्र के पुणे से शुरू हुई थी जो अब पूरे देश में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ लोग गणेश उत्सव के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी अपने विचार सांझा किए और एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यो की भी जमकर सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।