सोनीपत: गन्नौर के दिग्गज नेता रणधीर मलिक कांग्रेस में शामिल हुए

सोनीपत: गन्नौर के दिग्गज नेता रणधीर मलिक कांग्रेस में शामिल हुए
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गन्नौर के दिग्गज नेता रणधीर मलिक कांग्रेस में शामिल हुए


सोनीपत, 24 मई (हि.स.)। सोनीपत जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधानसभा 2019 जेजेपी पार्टी गन्नौर सीट से उम्मीदवार रहे रणधीर सिंह मलिक ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

रणधीर सिंह मलिक हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री रहे स्वर्गीय वेद सिंह मलिक के भाई हैं। सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में रणधीर सिंह मलिक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ रोहतक मंव कांग्रेस में आस्था जताई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रणधीर सिंह मलिक का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया। एक दिन पहले ही जेजेपी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व सभी पदों से त्याग पत्र दे चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने रणधीर सिंह मलिक को पूरा मान-सम्मान देने का दिया आश्वासन दिया है। रणधीर मलिक ने कहा कि देश भर के कांग्रेस नीतियां आमजन के लिए हितकारी हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस में आस्था जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story