सोनीपत: गन्नौर मेरा परिवार उसकी सेवा करना मेरा कर्तव्य हैः कादियान
सोनीपत, 16 सितंबर (हि.स.)। निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर की
36 बिरादरी के आशीर्वाद से ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में कदम
रखा है। अब 36 बिरादरी ही उन्हें आगे बढ़ा रही है।
कादियान ने कहा कि गन्नौर मेरा परिवार है। परिवार की सेवा
करना मेरा कर्तव्य है। मेरा पूरा जीवन गन्नौर की सेवा को समर्पित है। यह बात जनसभा
के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अगवानपुर, डबरपुर, तेवड़ी, बजाना
खुर्द, गुमड़ रोड व न्यू बसंत विहार गन्नौर में कही है। उन्होंने कहा कि टिकट में उनके
साथ धोखा और विश्वासघात किया गया है। 5 अक्टूबर को अपने बूथ स्तर पर काम करना है। सभी
मेरे साथी अपना बूथ संभाल लें, अगर हम बूथ जीतते हैं तो चुनाव जीतेंगे। कादियान ने
कहा कि मैं गरीब जनता का और सर्व समाज का बेटा हूं। मेरे द्वार क्षेत्र की जनता के
लिए हमेशा खुले रहे, 36 बिरादरी को मान-सम्मान दिया। अगवानपुर से मंजीत सरपंच, अरविन्द
त्यागी, विजय न्यू बसंत विहार से पवन मित्तल, डबरपुर से कुलदीप पूर्व सरपंच, कुलदीप
पांचाल और बजाना खुर्द वासी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।