सोनीपत: गन्नौर में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नाम पर होगा स्टेडियम
- 17 करोड़ की स्ट्रॉम वाटर लाइन समेत
बड़े प्रोजेक्ट पाइपलाइन में
-नगरपालिका बैठक में विकास योजनाओं,
जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई
सोनीपत, 07 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका
सदन की बैठक बुधवार को नपाध्यक्ष अरुण त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक
में नामित सहित 19 में से 17 पार्षद उपस्थित रहे, जबकि वार्ड 10 और 12 के पार्षद अनुपस्थित
रहे। विधायक देवेंद्र कादियान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। लगभग दो
घंटे तक चली बैठक में शहर के विकास कार्यों, जनसुविधाओं और लंबित समस्याओं पर विस्तार
से विचार-विमर्श किया गया। सर्व सम्मति से स्टेडियम का नाम अटल स्टेडियम पास किया
गया।
विधायक
देवेंद्र कादियान ने कहा कि शहर के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
शहर के पार्कों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा और प्रमुख चौकों का नामकरण किया जाएगा।
रेलवे रोड पर जीटी रोड से रेलवे स्टेशन तक व्यवस्थित ढंग से जाली लगाई जाएगी। अड्डा
क्षेत्र में बने महाराजा अग्रसेन द्वार की तर्ज पर बेगा रोड पर यमुना द्वार सहित अन्य
द्वारों का निर्माण किया जाएगा। गन्नौर स्टेडियम का नाम अटल रखने की घोषणा भी की गई।
विधायक
ने बताया कि गांधी नगर क्षेत्र में विकास कार्यों की सबसे अधिक आवश्यकता है, इसलिए
इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में वार्ड पार्षद कृष्ण टांक ने रेलवे
लाइन के दूसरी ओर श्मशान घाट की मांग रखी, वार्ड 6 के पार्षद अजय सरोहा ने गौशाला से
सटी गली में लंबे समय से जलभराव की समस्या उठाई। पार्षद सतबीर शर्मा ने वसंत विहार
में पानी की निकासी की समस्या रखी। बैठक में अड्डा क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे शौचालय
निर्माण, आधार पहचान पत्र केंद्र बंद होने और मतदाता सूची अधिकारियों की लापरवाही जैसे
मुद्दे भी उठे। विधायक ने उपमंडल अधिकारी से दूरभाष पर बात कर संबंधित अधिकारियों की
बैठक लेकर सख्त निर्देश जारी करने को कहा।
नपाध्यक्ष
अरुण त्यागी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा अब तक लगभग 690 बेसहारा गोवंश और 300 बंदरों
को पकड़ा गया है। विधायक ने इसे शहर के लिए आवश्यक कदम बताया। विधायक ने कहा कि प्रत्येक
वार्ड में 50-50 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से
वर्षा जल निकासी योजना की निविदा शीघ्र जारी की जाएगी। नगरपालिका की आय बढ़ाने के लिए
चिन्हित भूमि पर व्यावसायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इस अवसर
पर नपा सचिव प्रदीप खर्ब, एमई राहुल मोर, जेई अरविंद सहित पार्षदगण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

