सोनीपत: गन्नौर बार के प्रधान युद्धवीर रापड़िया 34 वोट से विजयी

सोनीपत: गन्नौर बार के प्रधान युद्धवीर रापड़िया 34 वोट से विजयी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गन्नौर बार के प्रधान युद्धवीर रापड़िया 34 वोट से विजयी


सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। गन्नौर में शुक्रवार को बार एसोसिएशन प्रधान पद के चुनाव में कुल 186 वोट डाले गए। जिनमें से 109 वोट युद्धवीर सिंह रापड़िया को मिले, जबकि विपक्ष में अरुण पहल को 75 वोट मिले दो वोट रद्द हो गए। इसके साथ ही 34 वोट से युद्धवीर सिंह रापड़िया को रिटर्निंग अधिकारी सुशील त्यागी ने विजयी घोषित कर दिया है।

उपप्रधान के लिए सुरेश अत्री को 94 वोट मिले जबकि विशाल चौहाना को 89 वोट मिले पांच वोट सुरेश अत्री विजयी रहे। सचिव पद के लिए बसंत त्यागी को 96 जबकि विपक्ष में अशोक को 89 वोट मिले बसंत त्यागी सात वोट से विजयी रहे। रिटर्निंग अधिकारी सुशील त्यागी ने बताया कि इससे पहले सह सचिव संदीप राठौर, कोषाध्यक्ष मोहन शर्मा तथा नया पद सृर्जित हुआ है लाईब्रेरी इंचार्ज इसके लिए दिनेश शर्मा को पहले ही सर्वसम्मति से चुन लिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story