हिसार: मानसिक तनाव कम करके हमें खुश रखते खेल: डॉ. महावीर सेहरावत

हिसार: मानसिक तनाव कम करके हमें खुश रखते खेल: डॉ. महावीर सेहरावत
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मानसिक तनाव कम करके हमें खुश रखते खेल: डॉ. महावीर सेहरावत


हिसार: मानसिक तनाव कम करके हमें खुश रखते खेल: डॉ. महावीर सेहरावत


आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में 38वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। खेल से हमारा शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है और हमें ऊर्जा से भर देता है। यह हमारे मानसिक तनाव को कम करके हमें खुश भी रखता है। ऐसे में विद्यार्थी को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। यह बात आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी में बुधवार से शुरू हुई दो दिवसीय 38वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राध्यापक डॉ. महावीर सेहरावत ने कही। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से प्रारंभ हुआ। खेल प्रभारी प्रवीण पानू ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एनएसएस के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने खेल मशाल को मुख्य अतिथि से प्रज्वलित करवाकर विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों द्वारा रिले रेस में लेकर आए। प्रतियोगिता का आयोजन विशेष आमंत्रित कोच डॉ. सुंदरपाल मोर व डॉ. ओपी भादू के निर्देशन में हुआ।

मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पहले दिन लड़कियों की 400 मीटर रेस में सारिका प्रथम लक्ष्मी द्वितीय व अंकिता तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर में सारिका प्रथम, ज्योति द्वितीय व निशा व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में अंकिता प्रथम, शीतल द्वितीय व निशा तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में दिव्या प्रथम, निशा द्वितीय व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। जेवलिन थ्रो में शीतल प्रथम, सारिका द्वितीय, ज्योति तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की 800 मीटर रेस में विनय प्रथम मनीष द्वितीय व सुमेर तृतीय स्थान पर रहा।

डिस्कस थ्रो में नवीन प्रथम विनय द्वितीय व जतिन तृतीय स्थान पर रहा। लंबी कूद में अंकुर प्रथम मनीष द्वितीय व प्रमोद तृतीय स्थान पर रहे वही 1500 मीटर दौड़ में विनय प्रथम उमाशंकर द्वितीय मनीष तृतीय स्थान पर रहा। ट्रिपल जंप में विनय प्रथम, मनीष द्वितीय, अंकुर तृतीय स्थान पर रहे वहीं जेवलिन थ्रो में नवीन प्रथम, अमित कुमार द्वितीय व प्रवीन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story