जींद के जवान का अंतिम संस्कार आज, राइफल साफ करते समय लगी थी गोली

WhatsApp Channel Join Now
जींद के जवान का अंतिम संस्कार आज, राइफल साफ करते समय लगी थी गोली


जींद, 4 नवंबर (हि.स.)। जींद के गांव जाजनवाला के जवान अमरजीत नैन की जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सर्विस राइफल साफ करने के दौरान गोली चलने से मौत हो गई। अमरजीत की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और पूरा गांव मृतक जवान के परिवार को सांत्वना देने के लिए उमड़ पड़ा। जवान का अंतिम संस्कार आज (मंगलवार) दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव जाजनवाला में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

जिला प्रशासन के अनुसार ड्यूटी के दौरान सोमवार को अचानक नायब अमरजीत सिंह की सर्विस राइवऊल से गोली चल गई और उन्हें लग गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जवान का आज गांव में अंतिम संस्कार होगा। जाजनवाला गांव में एक साल में यह दूसरी शहादत है। आठ जुलाई 2024 को भी गांव के जवान प्रदीप नैन कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे।

ग्रामीणों के अनुसार अमरजीत नैन संतरी पद पर तैनात थे और बहुत ही मिलनसार थे। जब भी गांव में आते थे तो सबके साथ गरमजोशी से मिलते थे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story