हिसार: तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता : जवाहर सैनी
जिला प्रभारी बनने के बाद हिसार पहुंचे जवाहर सैनी का जोरदार स्वागत
जिले का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार : डॉ. आशा खेदड़
हिसार, 5 फरवरी (हि.स.)। भाजपा जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने कहा है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी का कार्यकर्ता होने पर हम सबको गर्व है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब पूरी मुस्तैदी से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान देने के लिए लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कमर कस लेनी चाहिए। वे जिला प्रभारी बनने के बाद पहली बार सोमवार को हिसार भाजपा कार्यालय पहुंचे जवाहर सैनी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिसार से उनका पुराना नाता व लगाव रहा है। वे पहले भी यहां प्रभारी रह चुके हैं वहीं संगठनात्मक कार्यों के चलते लगातार हिसार से संपर्क बना रहता है। पार्टी ने उन्हें अब एक बार फिर जिला प्रभारी बनने की जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी ने कार्यालय खोल दिए हैं और अब विधानसभा स्तर पर कार्यालय खोले जाने हैं। कार्यकर्ताओं को केवल एक ही बात ध्यान में रखनी है कि हमें कमल के फूल को विजयी बनाना है। यदि हमारा लक्ष्य एक व अटल होगा तो न केवल हमारी जीत होगी, बल्कि यह जीत ऐतिहासिक होगी।
इससे पहले जिला कार्यालय पहुंचने पर प्रभारी जवाहर सैनी का जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ की अध्यक्षता में स्वागत समारोह आयोजित करके उनका स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ ने कहा कि जिले का एक-एक कार्यकर्ता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को कृतसंकल्पित है और वे चुनाव की घोषणा की बाट जोह रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।