हिसार: मालिकाना हक मिलना बीड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ा तोहफा: रणधीर पनिहार

हिसार: मालिकाना हक मिलना बीड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ा तोहफा: रणधीर पनिहार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मालिकाना हक मिलना बीड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ा तोहफा: रणधीर पनिहार


कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने उपचुनाव में जनता से किया वादा पूरा किया

हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। नलवा से विधानसभा प्रत्याशी रहे रणधीर पनिहार ने ढाणी पीरावांली, बीड़, ढंढूर, झीड़ी, बीड़ बबरान व डिग्गी ताल को मालिकाना हक दिए जाने पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एवं विधायक भव्य बिश्नोई का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बड़ा तोहफा है। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले लगभग एक दशक से ग्रामीण मालिकाना हक लेकर संघर्ष कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में चौ. कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था और गत आदमपुर उपचुनाव के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि हर हाल में बीड़ हिसार के पांचों गांवों को मालिकाना हक दिलाकर रहेंगे। उपचुनाव के तुरंत बाद कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने पूरी तन्मयता से इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के लिए लगातार अधिकारियों से विधायक भव्य बिश्नोई संपर्क में रहे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधायक भव्य बिश्नोई ने बड़ी ही ऊर्जा के साथ क्षेत्र की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया है। युवा विधायक की कार्यप्रणाली से आदमपुर की जनता में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। निश्चित तौर पर आने वाले समय में भव्य बिश्नोई न केवल आदमपुर, बल्कि प्रदेश से जुड़े अन्य अहम मुद्दों को भी पूरा करवाने का काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story