यमुनानगर: मंदिर के मुख्य गेट पर अज्ञात युवक का नग्न शव मिला

यमुनानगर: मंदिर के मुख्य गेट पर अज्ञात युवक का नग्न शव मिला
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मंदिर के मुख्य गेट पर अज्ञात युवक का नग्न शव मिला
















-- पुलिस ने शव ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवाया

यमुनानगर, 3 मार्च (हि.स.)। खंड रादौर के गांव छोटाबांस स्थित शिव मंदिर के मुख्य गेट पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का नग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पाकर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुमेश पाल ने बताया कि सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष लग रही है। मृतक युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है। अभी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए ट्रामा सेंटर के शवगृह में रखवाया गया। पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story