हिसार : हादसे में परिवार हो गया घायल, इलाज के लिए दोस्त कर रहे चंदा एकत्रित
दोस्तों ने उपचार के लिए राशि एकत्रित करके इलाज का बीड़ा उठाया
हिसार, 30 जून (हि.स.)। जिले के नंगथला गांव निवासी इंद्रजीत रानू सहित उसका परिवार एक सड़क हादसे में घायल हो गया। वह अपनी माता के हाथ का प्लास्टर खुलवाने के लिए हिसार जा रहा था कि रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में पूरा परिवार जिसमें उसका पिता, माता, और पत्नी घायल हो गए, वहीं इस हादसे में इंद्रजीत को गंभीर चोटें आई। पूरा परिवार हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल है। उपचार में पैसाें की कमी आई तो दोस्तों ने चंदा एकत्रित करना शुरू कर दिया, ताकि परिवार का उपचार हो सके।
गांव नंगथला के शहीद भगत सिंह ग्राम सेवा समिति के पूर्व प्रधान राजेंद्र गोदारा ने बताया कि हादसे में इंद्रजीत रानू की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। उसके कारण उसका नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा है। इंद्रजीत के ऑपरेशन में एक बार मे कम से कम पांच से छह लाख रुपए खर्च होंगे। परिवार की ऐसी हालत नहीं है कि वह इतनी राशि इलाज पर खर्च कर सके। इसलिए सेवा समिति के सभी सदस्यों विनोद चौहान, सूरजभान नागर, विक्की नागर, सहित सभी सदस्यों ने मिलकर इंद्रजीत सहित पूरे परिवार के सदस्यों के उपचार के लिए राशि एकत्र करने का बीड़ा उठाया।
राजेंद्र गोदारा ने बताया बताया कि इंद्रजीत की सहायता के लिए भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय ओड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बहादुर सिंह नंगथला लगातार उनके और इंद्रजीत रानू के सम्पर्क में है, जो उनकी हर जगह सहायता कर रहे हैं। गांव के जुगदीप बिश्नोई व राजू नागर ने भी सहायता का हाथ बढ़ाया। अभी और उपचार के लिए और राशि की जरूरत है। समिति के पूर्व प्रधान राजेंद्र गोदारा व सदस्यों सूरजभान नागर, विनोद चौहान, विक्की नागर ने बताया कि क्योंकि खर्च के लिए अभी पांच से छह लख रुपए की आवश्यकता है लेकिन पर्याप्त राशि एकत्र नहीं पाई है। गांव के कुछ लोग भी मदद कर रहे है लेकिन अभी और राशि की कमी है जिसके लिए वह प्रयासरत है, और दानवीरों पर आश्रित है। उन्होंने बताया कि समिति का सदस्य जगह-जगह जाकर परिवार के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि मानवता के नाते समाज के भामाशाह परिवार की मदद करने आगे आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।