फतेहाबाद: पेशी के लिए जेल से लाए युवक के लिए दोस्त ने पुलिस गाड़ी में फेंका सुल्फा, धरा गया
फतेहाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। टोहाना में पेशी के लिए लाए आए युवक के लिए उसके दोस्त द्वारा पुलिस गाड़ी में सुल्फा फेंकने का मामला सामने आया है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर सुल्फा बरामद कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद पुलिस के ज्यूडिशियल गारद के इंचार्ज ईएएसआई भगत राम ने कहा कि शुक्रवार को वे पुलिस कर्मचारियों के साथ सेन्ट्रल जेल हिसार से तीन आरोपितों को टोहाना में पेशी के लिए लेकर आए थे। उन्होंने तीनों आरोपितों को गाड़ी से उतारकर गाड़ी को कोर्ट परिसर के सामने साइड में खड़ी कर दी। शाम 4 बजे आरोपितों को बैठाने के लिए चालक ने गाड़ी को आगे लगा दी। जब वे तीनों युवकों को गाड़ी में बैठाने लगे तो एक युवक ने गाड़ी में कुछ सामान फेंक दिया।
इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेन्द्र कुमार निवासी किला मोहल्ला टोहाना बताया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से बत्तीनुमा आकार का नशीला पदार्थ सुल्फा बरामद हुआ। पूछताछ में राजेन्द्र ने बताया कि वह यह सुल्फा अपने दोस्त विनोद उर्फ बान्दर निवासी किला मोहल्ला टोहाना को देने के लिए लेकर आया है, उसकी शनिवार को कोर्ट में पेशी थी। इस पर उसे टोहाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।