सोनीपत में शराब ठेके में कार से फ्रीज, बोतले तोड़ी जान से मारने की धमकी दी

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में शराब ठेके में कार से फ्रीज, बोतले तोड़ी जान से मारने की धमकी दी


सोनीपत, 23 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में व्यक्ति ने कार से बंद शराब ठेके को कई बार टक्कर

मारी। घटना गोहाना के महारा गांव की है। घटना सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। शराब

ठेकेदार ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ भैंसवान चौकी में शिकायत दी है।

मंगलवार को गांव मदीना के रहने वाले विकास ने बताया कि उसने

माहरा गांव में शराब ठेका ले रखा है। सोमवार की देर रात वोक्सवैगन गाड़ी ने उसके शराब

ठेके के शटर पर 4-5 बार टक्कर मारी। इससे उसके ठेके का शटर टूट गया। ठेके के अंदर रखा

फ्रिज व शराब की बहुत सारी बोतलें टूट गई। उसका काफी नुकसान हुआ है।

विकास ने बताया कि ठेके के अंदर सेल्समैन मुकेश सो रहा था।

उसने आवाज लगाकर ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार टक्कर मारता रहा।

मुकेश ने पीछे हटकर अपनी जान बचाई। जाते हुए ड्राइवर धमकी देकर गया कि तुझे और तेरे

ठेकेदार को जान से मार दूंगा।भैंसवान चौकी इंचार्ज सुंदर सिंह ने बताया विकास शराब

ठेकेदार द्वारा अज्ञात गाड़ी द्वारा टक्कर मारने की शिकायत दी गई है। शराब के ठेके पर

लगे सीसीटीवी कैमरे में भी अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है।

जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story