हिसार: 'स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान' का उद्देश्य पशुओं को रोग मुक्त करना: वीरेंद्र चौधरी

हिसार: 'स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान' का उद्देश्य पशुओं को रोग मुक्त करना: वीरेंद्र चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: 'स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान' का उद्देश्य पशुओं को रोग मुक्त करना: वीरेंद्र चौधरी


स्याहड़वा के दो दिवसीय फ्री पशु चैकअप कैम्प में सैकड़ों पशुपालकों ने उठाया लाभ

हिसार, 7 दिसंबर (हि.स.)। नलवा हलका में शुरू किए गए ‘स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान’ का टारगेट पूरे क्षेत्र के पशुओं को डिजीज फ्री करना है। इससे जहां पशु स्वस्थ होंगे वहीं किसानों व पशुपालकों को फायदा होगा। यह बात जननायक जनता पार्टी के नलवा से पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को स्यहाड़वा में आयोजित दो दिवसीय फ्री पशु चैकअप कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्याहड़वा के दो दिवसीय कैंप में सैकड़ों पशुपालकों व किसानों ने अपने पशुओं की स्वास्थ्य की जांच करवाकर व दवाई दिलवा कर लाभ उठाया। निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रसिद्ध पशु चिकित्सा विशेषज्ञ कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर ने वीएलडीए कृष्ण राणा व अन्य टीम के साथ सैकड़ों भैंसों व गायों के स्वास्थ्य की जांच करके आवश्यक दवाइयां दी। कर्नल खुल्लर ने पशुपालकों को पशुओं को दी जाने वाली फीड व पोषक तत्वों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने साधारण लक्षणों से पशु के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लेने के लिए भी टिप्स दिए। वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक हिन्दवान व स्याहड़वा में निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा चुके हैं। इसी कड़ी में 8 दिसंबर को रावतखेड़ा के राजकीय पशु अस्पताल में कैंप लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story