हिसार: साफ-सफाई से पा सकते आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति: प्रो. विनोद बिश्नोई

हिसार: साफ-सफाई से पा सकते आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति: प्रो. विनोद बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: साफ-सफाई से पा सकते आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति: प्रो. विनोद बिश्नोई


गुजवि के हरियाणा स्कूल आफ बिजनेेस में चलाया गया सफाई अभियान

हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ’स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’ केंद्र की ओर से हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस विभाग में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस अभियान में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य व सफाई कर्मचारी सम्मिलित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के निदेशक प्रोफेसर विनोद कुमार बिश्नोई ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि स्वच्छता जरूरी है, क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को अवश्य शामिल करना चाहिए। हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस विभाग के डीन प्रोफेसर कर्मपाल नरवाल व डीन ऑफ स्पोर्ट्स प्रो. दलबीर सिंह ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। प्रोफेसर सुनीता रानी ने छात्रों को रूट मैप बताया, जिसके तहत हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस विभाग की क्लासरूम, आंतरिक क्षेत्र, आउटडोर एरिया, हसल, सीढ़िया, शौचालय इत्यादि की सफाई की गई।

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत केंद्र के संयोजक प्रोफेसर राजीव कुमार ने भूतकाल में हुई उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया जो विद्यार्थियों ने स्वच्छता स्कीम के तहत प्राप्त की थी। विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में स्वस्थ भारत स्वस्थ भारत केंद्र के बारे में अवगत कराया और भविष्य में इसके साथ जुड़कर विश्वविद्यालय में स्वच्छता कार्य करने का संदेश दिया। छात्र भारत ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिये हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ दिलाई। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सेंटर द्वारा हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस की बिल्डिंग में डस्टबिन रखवाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story