सांसद बनने पर महिलाओं के लिए गांवों में खोले जाएंगे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर : नैना चौटाला
महिलाओं की आमदनी बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता
हिसार, 10 मई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा है कि जजपा केवल राजनीति ही नहीं करती बल्कि सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई है। जजपा अपने सामाजिक दायित्व को समझती है और उन्हें बखूबी निभाती है। वे शुक्रवार को उचाना कलां हलके के गांव करसिंधु में महिलाओं से मिलते हुए उनसे बातचीत कर रही थी।
उन्होंने गांव छातर, कुचराना कलां, बधाना, घोघड़िया सहित एक दर्जन गांवों का दौरा किया। नैना चौटाला ने कहा कि महिलाएं हमारे परिवार की नहीं बल्कि समाज की धूरी हैं और समाज की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी इस भूमिका को और बेहतर ढंग से तभी निभा पाएंगी, जब वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। उन्होंने महिलाओं से वादा किया कि सांसद चुने जाने के बाद वे हिसार लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर स्थापित करवाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे उद्योग लगवाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं महिलाओं की भलाई में जिस भी प्रकार की मदद की जरूरत होगी, वे उनके लिए तत्पर रहेंगी।
नैना चौटाला ने कहा कि उनका शुरू से ही प्रयास है कि महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बनें। हरी चुनरी चौपाल के दौरान महिलाओं से कई वादे किए थे और जब सरकार में जजपा की साझेदारी हुई तो महिलाओं के लिए राशन डिपुओं में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित हुई, जो कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में अहम साबित हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।