सोनीपत: कांवडियों के लिए फ्री चिकित्सा सेवा शुरु की
सोनीपत, 31 जुलाई (हि.स.)। साथी फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल डिस्पेंसरी वैन कांवड़ियों
को दवाई तथा चिकित्सा सेवा देगी। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा
नेता राजीव जैन ने कहा की भोले के भगत जहां भी कांवड़ लेकर जलाभिषेक करेंगे उनकी सेवा
के लिए प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने बुधवार को पुरखास रोड स्थित कार्यालय के बाहर से मोबाइल डिस्पेंसरी
वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। राजीव जैन ने कहा कि गोरी पुर मोड़ से सोनीपत मार्ग
पर दो दिन सेवा प्रदान की जाएगी और वाहन के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव वलेचा,
सोनू कालरा और नरेंद्र जोगी अपनी सेवाएं देंगे। सावन के महीने में लाखों भक्तजन हरिद्वार
से पैदल कांवड़ लेकर अपने अपने गंतव्य स्थानों पर जाते हैं, जिन्हें पैदल चलने में काफी
परेशानी होती है। इसलिए मोबाइल
डिस्पेंसरी वैन शुरू की गई है। इस अवसर पर श्रवण जाहरी, सचिन अहलावत, सुरेंद्र खत्री, प्रवेश आंतिल,
पवन गुप्ता, जगबीर छिकारा, योगेश, नविन, राजेंद्र, पंडित धर्म चंद आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।