विद्यार्थियों के लिए हुनर से रोजगार तक निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू

विद्यार्थियों के लिए हुनर से रोजगार तक निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू
WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थियों के लिए हुनर से रोजगार तक निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू


निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स के दौरान विद्यार्थियों के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था भी फ्री

हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। युवाओं को रोजगार की दिशा में अग्रसर करने के उद्देश्य से खरड़ अलीपुर में होटल मैनेजमेंट का निशुल्क कोर्स शुरू किया गया है। भारत सरकार के उपक्रम पर्यटन मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कौशल सेंटर द्वारा खरड़ अलीपुर के स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में यह कोर्स तीन महीने तक करवाया जाएगा। हुनर से रोजगार तक के नाम से संचालित किए जा रहे इस कोर्स के दौरान 300 विद्यार्थियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने वाले विद्यार्थियों को फ्री ट्रेनिंग, प्रोत्साहन राशि व भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ-साथ रोजगार की भी समुचित व्यवस्था फ्री की जाएगी।

निशुल्क होटल मैनेजमेंट कोर्स का शुभारंभ स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम के संचालक स्वामी जितेंद्रानंद ने गुरुवार को रिबन काटकर किया। इस अवसर पर मां चंडके देवी सेवा समिति के प्रधान जगदीश तायल, कोर्स संचालक बलवंत सोनी, लोहा मंडी प्रधान सुरेश मय्यड़, निरंजन गोयल व्यापार संगठन महामंत्री, ताराचंद तायल सहयोगी अपना घर आश्रम, अतुल बडेसरा, रजनीश यादव, रेणु बाला रास्ता फाउंडेशन व रामफल राणा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कोर्स संचालक बलवंत सोनी व प्रधान जगदीश तायल ने बताया कि गांव के बच्चों के लिए यह सराहनीय पहल है। यहां तीन महीने निशुल्क कोर्स करने के उपरांत विद्यार्थी फाइव स्टार होटल में रोजगार पाने योग्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित विद्यार्थी न केवल आत्मनिर्भर होंगे बल्कि वे अन्य बच्चों के लिए भी आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इस अवसर पर सभी अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story