हिसार : एडीजीपी कार्यालय के कर्मचारियों ने किया सड़क सुरक्षा बारे जागरूक
दुपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट किए वितरित
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रेंज कार्यालय के कर्मचारियों ने बुधवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत फव्वारा चौक कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पहने मिले बाइक चालकों को रोककर हेलमेट पहनने के महत्व को समझाया और मुफ्त आईएसआई मार्का हेलमेट भी वितरित किए।
कार्यालय के कर्मचारियों ने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने की अपील करते हुए समझाया कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट जीवन का सुरक्षा कवच है। ऐसे में वाहन चलाते समय हेलमेट को आवश्यक रूप से पहनना चाहिए। कर्मचारियों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने वाहन चालकों को अपने वाहनों के कागजात पूरे करवाने के लिए 10 दिन का समय दिया हुआ है। ऐसे में रेंज पुलिस द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई ना करते हुए उन्हे यातायात नियमों की पालना करने के महत्व को समझाकर छोड दिया गया है। रेंज पुलिस का कहना है कि इस अभियान से हिसार मंडल के आमनज में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी देखने को मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।