रोहतक शहर वासियों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा हुई शुरू

रोहतक शहर वासियों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा हुई शुरू
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक शहर वासियों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा हुई शुरू


रोहतक, 17 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय आशा पार्टी ने शहर में लोगों को आने-जाने के लिए रविवार से निशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। पार्टी सुप्रीमो विशेष बामल ने ई-रिक्शा सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह ई-रिक्शा प्रतिदिन लोगों की सेवा के लिए समर्पित की है।

उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में लोगों को कुछ राहत मिल सके, इसी उदेश्य के चलते यह निशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई और आगे भी ई-रिक्शाओं में बढोतरी की जाएगी। बामल ने बताया कि शहर के नए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर ई-रिक्शा चलेगी और लोग निशुल्क इस सेवा का लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को पूरी तरह से विशेष ट्रेनिंग दी गई है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि किसी भी वक्त आमजन इस ई-रिक्शा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले के गांवों में भी यह सुविधा ग्रामीणों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। शहरवासियों ने पार्टी सुप्रीमों द्वारा इस सराहनीय पहल को लेकर आभार भी व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story