हिसार : लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान जरूरी : डॉ. पवन कुमार
मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में बढ़ चढक़र भाग लेने की दिलाई शपथ
हिसार, 25 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे, साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुलसचिव ने बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व है। हमें बढ़ चढक़र स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करना चाहिए। उन्होंने मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया ताकि हरियाणा विधानसभा के पांच अक्टूबर को होने वाले आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपना मतदान कर सकें। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी हो जाती है। मतदाता ही लोकतंत्र का भविष्य तय करता है, मतदाता जागरूक होगा तभी वो अपने मत का सही उपयोग कर पाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक जब मतदान के लिए जाता है तो उसे एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए। देश में मताधिकार के लिए 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों और विभागों में भी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।