आईफोन के नाम पर टोहाना के युवक से ठगी
फतेहाबाद, 17 जून (हि.स.)। टोहाना के एक व्यक्ति से आईफोन के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली। अज्ञात ठग ने उसे आर्मी ऑफिसर बनकर फोन किया और पैसे ठग लिये। अब इस बारे में पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।
सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव भीमेवाला निवासी बिन्टू ने कहा है कि उसके इन्स्टाग्राम पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया कि आप आइफोन खरीदना चाहें तो उसके पास व्हाटसअप मैसेज करें। उसने बताए गए नंबर पर मैसेज कर दिया। उसके बाद उक्त व्यक्ति के साथ उसकी बातचीत शुरू हो गई और उसने अपना नाम शेष कुमार मालवीय बताया और कहा कि वह आर्मी आफिसर है और उसकी अम्बाला कैंट में ड्यूटी है। उसने कहा कि वह उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दें, वह आई फोन उसे पोस्ट ऑफिस के जरिये भेज देगा। इसके बाद उसने बताए गए खाते में 29 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने आधे घंटे में पोस्ट ऑफिस जाकर रसीद भेजने की बात कही। कुछ देर बाद जब उसने फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया। उसने न तो उसे कोई आईफोन भेजा और न ही उसके पैसे लौटाए। इस पर जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।