जींद : ट्रांसपोर्टर की फर्जी मेल आईडी बना कर दी मैनेजर की झूठी शिकायत

जींद : ट्रांसपोर्टर की फर्जी मेल आईडी बना कर दी मैनेजर की झूठी शिकायत
WhatsApp Channel Join Now
जींद : ट्रांसपोर्टर की फर्जी मेल आईडी बना कर दी मैनेजर की झूठी शिकायत


जींद, 21 जनवरी (हि.स.)। शहर थाना सफीदों पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के नाम से फर्जी जी-मेल आईडी बना, एफसीआई मैनेजर की झूठी शिकायत करने पर रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सफीदों के ट्रांसपोर्टर विश्वनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एफसीआई समेत अन्य सरकारी एजेंसियों के ठेके लेता है। किसी व्यक्ति ने उसके नाम से फर्जी जी-मेल आईडी बना कर एफसीआई मैनेजर भागीरथ मीणा की झूठी शिकायत कर दी। जबकि वे ईमानदार अफसर हैं। शिकायत में उसके हस्ताक्षर भी फर्जी किए गए हैं। किसी शरारती तत्व द्वारा उसके नाम से की गई झूठी शिकायत से उसकी भी छवि धूमिल हुई है। जिसके चलते अधिकारी को भी मानसिक परेशानी का सामना करना पडा है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने विश्वनाथ की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्टर ने उसके नाम से फर्जी मेल आईडी बना उसका दुरूपयोग करने की शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story