कैथल: साइबर ठगों ने महिला के क्रेडिट कार्ड से की 67 हजार रुपए की ठगी

कैथल: साइबर ठगों ने महिला के क्रेडिट कार्ड से की 67 हजार रुपए की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: साइबर ठगों ने महिला के क्रेडिट कार्ड से की 67 हजार रुपए की ठगी


कैथल, 2 फरवरी (हि.स.)। साइबर तो ने एक महिला को आईसीआईसीआई बैंक के नाम पर फर्जी मैसेज भेज कर उसके क्रेडिट कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर 67069 रुपए ठग लिए। शुक्रवार को पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

न्यू पटेल नगर जखौली अड्डा निवासी रेनू बंसल ने एसपी कैथल को दी शिकायत में बताया कि उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का वीजा क्रेडिट कार्ड है। 3 जनवरी को उसके पास एक आइसीआइसीआइ बैंक के नाम से मैसेज आया। जिसमें बैंक की तरफ से 7890 के कैश रिवार्ड्स प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करने को लिखा गया था। उसने टेक्स्ट मैसेज को बैंक अकाउंट मैसेज समझ कर लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद बैंक की वेबसाइट खुल गई और उसने उसमें अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डाल दी।

रात को 10 बजे उसके फोन पर आइसीआइसीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड से 67069 कटने के दो मैसेज आए। उसे इस समय एहसास हो गया कि उसके फोन पर रिवॉर्ड देने के लिए जो मैसेज आए थे। वे बैंक के मैसेज ना होकर किसी फ्रॉड ने भेजे थे। उसने इस समय ऑनलाइन एनसीआरपी के पोर्टल पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा दी थी। किसी व्यक्ति या ग्रुप में उसे फर्जी मैसेज भेज कर उसके साथ धोखाधड़ी की है।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार शाम को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई रविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जाता है, फिर भी लोग इनके बहकावे में आ रहे हैं। पुलिस ने रेणु की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story