कैथल: दो मुंह वाला सांप खरीद कर करोड़ों में बेचने का दिया लालच, दो प्रॉपर्टी डीलरों से 68 लाख 50 हजार रुपये की ठगी

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दो मुंह वाला सांप खरीद कर करोड़ों में बेचने का दिया लालच, दो प्रॉपर्टी डीलरों से 68 लाख 50 हजार रुपये की ठगी


कैथल,12 सितंबर (हि.स.)। दो मुंह वाला सांप खरीद कर करोड़ों रुपए में बेचने का लालच देकर उत्तर प्रदेश के पांच लोगों ने मिलकर कैथल के दो प्रॉपर्टी डीलरों से 68 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और वन्य जीवन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

अमरगढ़ गामड़ी कैथल निवासी दयानंद ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि वह गांव जाखौली निवासी सुरेश के साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करता है। उन्होंने करनाल रोड पर कार्यालय बनाया हुआ है। छह माह से गंगोह जिला सहारनपुर यूपी निवासी संदीप गुप्ता का उनके कार्यालय में आना-जाना था। 10 दिन पहले संदीप गुप्ता अपने दोस्त सहारनपुर निवासी आशु, समस्तपुर कलां सहारनपुर निवासी मोहम्मद इरसाद व अहसान को लेकर उनके कार्यालय में आया। संदीप ने कहा कि दो मुंह वाला सांप मिल रहा है। जो साढ़े चार करोड़ रुपये का मिलेगा व आगे 10 करोड़ रुपये का बिक जाएगा। आशु ने कहा कि वे यह सौदा पार्टनरशिप में कर लेंगे। इस पर उसने अपने दोस्त सुरेश से बातचीत की और सौदा करने को तैयार हो गए।

ऐसा कहकर आशु पांच जून को उनसे 68 लाख 50 हजार रुपये ले गया। 21 जून को आशु ने उन्हें सहारनपुर बुला लिया और सारी पेमेंट नूर मोहम्मद को दे दी। नूर मोहम्मद ने उनको दो मुंह वाला सांप दे दिया। फिर आशु उस सांप को बिकवाने के लिए उन्हें चंडीगढ़ ले गया। वहां आशु ने सांप को चैक किया तो वह मरा हुआ था। आरोपी ने कहा कि अब यह नहीं बिकेगा। इसके बारे में नूर मोहम्मद से बात की तो आरोपी ने उन्हें फिर सहारनपुर बुला लिया। सहारनपुर जाकर उन्हें शक हुआ कि ये सभी आरोपी मिले हुए हैं और उनके साथ ठगी की है। जब उन्होंने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने कहा कि वे रुपये वापस दे देंगे। अब रुपये मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस धोखाधड़ी में आरोपियों के साथ एक लडक़ी भी शामिल थी। एसपी राजेश कालिया ने बताया कि सांपों की खरीद-फरोख्त करना अवैध है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपियों के साथ-साथ शिकायतकर्ता से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story