कैथल: सीबीआई और ईडी के फर्जी लेटर भेजकर 48 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सीबीआई और ईडी के फर्जी लेटर भेजकर 48 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी


कैथल, 11 अगस्त (हि.स.)। कस्बा चीका के एक व्यापारी को साइबर अपराधियों ने सीबीआई और ईडी के फर्जी लेटर भेजकर मनी लांड्रिंग केस में नाम दिखाकर 48 लाख रुपए ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ‌

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में चीका के शक्ति नगर में रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि उसके पास एक अगस्त को फोन आया। फोनकर्ता ने कहा कि वह ट्राई का कर्मचारी है। आपके नाम से एक सिम जारी हुआ था। जिससे कई आपत्तिजनक मैसेज किए गए है और इस संदर्भ में उसके खिलाफ 58 शिकायते प्राप्त हुई हैं। जिसपर उसने फोनकर्ता को कहा कि ना तो वह कभी मुम्बई गया है और ना ही उसने ऐसा कोई अपराध किया है। फिर एक वीडियो कॉल किया गया। जिसमें एक पुलिसकर्मी दिखाई दिया।

फोन करने वाले ने कहा कि वे सीबीआई से है और आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस है। जिसमें गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके है। इस बात से वह डर गया। साइबर ठग ने कहा कि अगर वह जांच में सहयोग करता है तो ऑनलाइन हो सारी जांच पूरी कर ली जाएगी अन्यथा उसकी गिरफ्तारी निश्चित है। आरोपियों ने कहा कि सबसे पहले उसके खाते में जमा सारे पैसे की जांच होगी। आरबीआई बैंक इसकी जांच करेगा कि खाते में कहीं से कोई काला धन तो नहीं आया हुआ। अगर सारा पैसा सही है तो 48 से 72 घंटे में वापिस आ जायेगा। इसके बाद आरोपियों ने उससे अलग अलग खातों में 48 लाख रुपए डलवा लिए। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि उसका 75 प्रतिशत अकाउंट की जांच हो गई है। 6 बजे तक पैसा वापिस आ जायेगा।

इसके बाद उन्होंने कहा कि आरबीआई कर्मचारी पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसके लिए एक लाख रुपए और चाहिएं। लेकिन इसके बाद भी पैसे वापिस नहीं आए तो उसे शक हुआ कि उसे झूठे जाल में फंसाकर धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों ने उसे ईडी और सीबीआई के कई फर्जी लेटर भी भेजे। जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने रविवार काे बताया कि 48 लाख रुपए की धोखाधड़ी में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story