कैथल: एटीएम कार्ड बदलकर 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी
एटीएम से रुपए निकलवाते समय बदला कार्ड, किया धोखा
कैथल, 9 मई (हि.स.)। कस्बा पूंडरी में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 3 लाख 74 हजार 997 रुपए निकाल लिए। पूंडरी थाना में पुलिस ने गुरुवार को दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज से दोनों युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है।
पूंडरी थाना में दी गई शिकायत में गांव खनौदा निवासी भीम सिंह ने बताया कि वह खेती करता है। उसका खाता पीएनबी बैंक कैथल में अंबाला रोड स्थित शाखा में खुला हुआ है। वह बुधवार को सुबह के समय पूंडरी के ब्रह्मानंद चौक में लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए आया था। उसी समय उसके पीछे एक पैंट शर्ट डाले हुए एक अन्य व्यक्ति ने पैसे निकालने में मदद करनी चाही, जो पैसे निकालने लगा। उसके साथ ही कुर्ता पजामा डाले एक अन्य व्यक्ति की वहां मौजूद था। उस समय उसने 3 ट्रांजेक्शन की पहले दो बार में 10-10 हजार और फिर 4 हजार रुपए निकाले। जब अंतिम ट्रांजेक्शन कर रहा था तो साथ वाले व्यक्ति ने कुछ आवाज लगाई।
उस समय वह उसकी तरफ देखने लगा तो सफेद कर्ता पजामा वाले ने उसके साथ कोई शरारत की है, लेकिन उसे उस समय कोई शक नही हुआ। वह रुपए लेकर अपने गांव खनौदा चला गया। वहां पर उसके फोन में पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। इसके बाद अचानक घबरा गया। इसके बाद पीएनबी बैंक कैथल में गया, वहां पर बैंक कर्मचारियों ने कहा कि आपके एटीएम का कार्ड स्वेप से 3 लाख 74 हजार 997 रुपए निकाले गए हैं। पूंडरी के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में उसके बैंक एटीएमकार्ड को बदलकर कर उसके साथ धोखा किया है।पूंडरी थाना के जांच अधिकारी एसआई महीपाल सिंह ने बताया कि खनौदा निवासी की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।