कैथल: आईडी का गलत इस्तेमाल करके लिया लोन, 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

कैथल: आईडी का गलत इस्तेमाल करके लिया लोन, 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: आईडी का गलत इस्तेमाल करके लिया लोन, 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी


कैथल,19 नवंबर (हि.स.)। बैंक से लोन दिलवाने का झांसा देकर कागजात का गलत इस्तेमाल कर खुद लोन ले लिया और दूसरे के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने रविवार को दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों फरार बताए जाते हैं।

सीवन थाना में दी गई शिकायत में सीवन गांव के अमित कुमार ने बताया कि तितरम निवासी जीतू ने उससे कहा कि वह उसका लोन करवा देगा। फिर उसने उससे एक लाख 20 हजार रुपए ले लिए। वह लगातार लोन करवाने का झांसा देता रहा। इसके लिए उससे उसने कागजात भी लिए थे और क्रेडिट कार्ड भी ले लिए थे। उसने उसकी आईडी का गलत इस्तेमाल करके उस पर लोन ले लिया और साथ ही क्रेडिट कार्ड को भी एक्टिव करके उसमें से भी पैसे निकलवा लिए। उसने उसके नाम से लोन आदि लेकर और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर एक लाख रुपए भी निकाल लिए। अब उसके पास एप पर लोन के बिल के मैसेज आ रहे हैं। वह सीवन में लक्की के साथ मिला था और लक्की ने ही उसे जीतू से मिलवाया था।

सीवन में लगन पैलेस के पास में पेट्रोल पंप पर लक्की ने ही उसकी मुलाकात जीतू से करवाई थी। उसके 5 सितंबर 2023 को पैसे उसे गूगल पे किए और उसके बाद कई बार में उसे पैसे दिए हैं। काफी पैसे उसने उसके नाम पर लोनकरवा कर उसमें से लिए हैं। अब जीतू उसके लोन करवाने से भी मना कर गया है और साथ ही पैसे भी नहीं दे रहा है। सीवन थाना के जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि सीवन निवासी अमित की शिकायत पर जीतू और लक्की के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story