कैथल: लिंकड़न व इंडिया मार्ट पर फ्रॉड़ प्रोफाईल बनाकर साढ़े 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी
पुलिस ने किया अज्ञात लोगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
कैथल, 30 मई (हि.स.)। साइबर ठगों ने लिंकड़न व इंडिया मार्ट पर फ्रॉड़ प्रोफाईल बनाकर कैथल के एक युवक से साढ़े 14 लाख रुपए ठग लिए। साइबर पुलिस स्टेशन में गुरुवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
अमरगढ़ गामड़ी गली नंबर 1 निवासी निशांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देवगढ़ रोड अमरगढ़ गामड़ी में जेएमसी ट्रेडर्स के नाम से मोबाइल की दुकान है। वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर का प्रयोग करता है। जिस पर ऑनलाईन मोबाईल खरीदने पर छूट प्राप्त होती है। उसने 18 जनवरी को ऑनलाईन इंडिया मार्ट व लिकंड़न पर गिफ्ट वाउचर बेचने वाले की खोज की थी। जिसमें उसे लिंकड़न पर सिंकदर नाम के व्यक्ति की एक प्रोफाईल मिली। जिसमें सिकंदर का वेबसाईट पता वह मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। उसने उसी दिन उसके व्हाट्सएप नंबर पर चैट की तो उसने अपना नाम सिकंदर बताया और अपने फार्म का ना रिवार्ड़स फ्यूचर बताया।
उसके बाद सिकंदर ने उस से फर्म के कागजात व केवाईसी मेल के माध्यम से मांगी। जो उसने अपनी ईमेल आईडी से सिकंदर की ईमेल आईडी पर भेज दी। उसके बाद उसके साथ गिफ्ट वाउचर खरीदने की बात पक्की हो गई और सिकंदर ने उसे कैंसिल बैंक चेक की एक फोटो प्रति भेज दी और कहा कि आप चेक में दिये गये खाता में रूपये जमा करवा दो । वह उसे 4 लाख 85 हजार रुपए के बदले 5 लाख के गिफ्ट वाउचर देगा। उसने 22 जनवरी को पहले उसके खाते में एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपए और 23 जनवरी को बाद में यूको बैंक पेहवा के खाते से बकाया 4 लाख 35 हजार रुपए भी भेज दिए। उसके बाद सिकंदर ने अगले दिन वाउचर देने के लिये वचन दिया।
सिकंदर से जब उसने गिफ्ट वाउचर मांगे तो वह उसे तारीख पर तारीख देता गया। इसके बाद उसने एनसीआर पोर्टल पर ऑनलाइन उसके विरुद्ध शिकायत भी दर्ज करवाई। उसे ऑनलाइन फोन खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर की जरूरत थी तो उसने इंडिया मार्ट पर बेचने वाले की खोज की और इस बार उसे जीबी वाल टेक नाम से एक प्रोफाइल मिली। उसके साथ उसने 9 फरवरी को व्हाट्सएप चैट की। उसने अपना नाम प्रतीक बताया व अपनी फर्म का नाम निविद रिवार्ड़स बतलाया। प्रतीक ने भी उसके साथ 10 लाख रुपए की ठगी की।एएसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।