कैथल : अमेरिका भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी
कैथल,14 दिसंबर (हि.स.)। एक महिला ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने के लिए 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एजेंट के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज करवाया है।
गांव छौत सरोज रानी ने थाना सदर में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा आशीष अमेरिका जाना चाहता था। उसके ननदोई जिला कुरुक्षेत्र के गांव जखवाला निवासी सुरजीत ने बताया कि जिला करनाल के गांव परधाना निवासी संजू पुत्र राजेंद्र विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करता है। वह कैथल आता जाता रहता है। उसका जेठ रमेश व बलवान 6 जुलाई 2022 को हनुमान वाटिका में मिले और संजू से बातचीत की।
उसने आशीष को अमेरिका भेजने के लिए 30 लाख रुपये मांगे। रमेश व बलवान ने उसे 5 लाख रुपये दे दिए। इसके 15 दिन बाद संजू ने आशीष की दुबई की टिकट बनवाने के लिए पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज मांगे और 7 अगस्त को उसके जेठ को दिल्ली बुलवाया। जहां उसे आशीष की दुबई की टिकट दे दी गई और 5 लाख रुपये ले लिए। बकाया 20 लाख रुपये आशीष के अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई। इसके बाद आशीष को दुबई भेजा गया, जहां से वह 15 दिन बाद वापस आ गया। उसका जेठ रमेश, बलवान व विक्की ने संजू से इस धोखाधड़ी के बारे में पूछा और दस लाख रुपये वापस मांगे। इस पर संजू ने रुपये देने से मना कर दिया और कहा कि अगर दोबारा रुपये मांगने आए तो अच्छा नहीं होगा। जांच अधिकारी एएसआई अनिल कुमार ने कहा कि बुधवार को आरोपित संजू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।