कैथल: फौजी बनाकर ओएलएक्स पर बाइक बेचने का दिया विज्ञापन, 77 हजार रुपए की ठगी
मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर हजारों रुपये हड़पे
कैथल, 27 जून (हि.स. )। ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने के नाम पर खुद को फौजी बताने वाले व्यक्ति ने एक युवक से 77 हजार 320 रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पूंडरी निवासी बलदेव भट्ट ने साइबर थाना में शिकायत दी कि 30-अप्रैल को उसने ओएलएक्स पर एक मोटरसाइकिल का विज्ञापन देखा। उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने कहा कि वह ईश्वर चंद फौजी बोल रहा है और कलायत का रहने वाला है। उसका हिसार से जम्मू ट्रांसफर हो गया है और वह अपनी मोटरसाइकिल बेचना चाहता है। आरोपी ने मोटरसाइकिल बेचने की बात का झांसा देकर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे 77 हजार 320 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। बाद में न तो उसे मोटरसाइकिल दी और न ही उसके रुपये वापस किए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।