यमुनानगर: ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के नाम पर युवकों से करोड़ों की धोखाधड़ी

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: ऑस्ट्रेलिया में वर्क वीजा के नाम पर युवकों से करोड़ों की धोखाधड़ी


-- दिल्ली पास्पोर्ट, वीजा, फ्लाइट टिकट देने के लिए बुलाया-- 20 लाख लेकर 100 प्रतिशत वीजा देने का किया था आश्वासन -- 30 से अधिक यमुनानगर के युवा हुए शिकार

यमुनानगर, 11 जून (हि.स.)। वर्क वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर यमुनानगर के दर्जनों युवकों के साथ करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी हो गई। युवकों ने यमुनानगर स्थित कंपनी कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गांव खेड़ी रांगडान मोहम्मद साहिल ने बताया कि उन्हें कंपनी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए दिल्ली बुलाया था। वह सुबह यहां से तैयार होकर दिल्ली पहुंचे। तब कंपनी के संचालकों की ओर से उन्हें होटल में ठहरने को कहा गया और बताया कि आज रात दस बजे उनकी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट है।

होटल में आकर सभी को उनके पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट दें दिए जायेंगे। लेकिन शाम होते-होते उनके कंपनी के कर्मियों के फोन बंद हो गए और ऑनलाइन टिकट चेकिंग करने पर पता चला कि उनके टिकट रद्द हो गए हैं।

जिसको लेकर अलग-अलग शहर से आए 50 से अधिक इकठ्ठा हुए युवकों ने वहां हंगामा कर दिया। जिस पर दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन सभी को अपने-अपने शहर में जाकर पुलिस शिकायत करने की बात कहीं। यमुनानगर के ये सभी युवक दिल्ली से रात 12 बजे के करीब यहां कन्हैया साहिब चौक पर स्थित ग्लोबल इन्फोटेक कंपनी के कार्यालय के सामने पहुंचे और हंगामा किया।

सूचना मिलने पर डॉयल 112 और गांधी नगर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। इन युवकों और उनके परिजनों ने पुलिस को आपबीती सुनाई।

उन्होंने पुलिस को बताया कि इस कंपनी कार्यालय में अजय, रमनदीप कौर और प्रदीप सिंह कार्य करते थे। इनकी ब्रांच चंडीगढ़, जीरकपुर, लुधियाना और दिल्ली में भी है। उन्होंने दस दिन के अंदर 20 लाख रूपये में ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा देने का 100 प्रतिशत आश्वासन दिया। जिस पर साहिल ने सारे कागज देकर दो लाख रूपये खाते में और आठ लाख रूपये नकद दिए थे। वहीं अन्य स्थानों से आए युवकों ने भी अलग-अलग अपने कागज और लाखों रूपये दिए थे। लेकिन इन्हें दिल्ली में पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी और ठगी का पता चला। गांधीनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि अभी तक किसी भी युवक की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत आती है तो उस अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story