कैथल: सीमेंट की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

कैथल, 13 जनवरी (हि.स.)। सीमेंट की डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख 70 हजार रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपित ने एक हजार सीमेंट के बैग भेजने का भरोसा दिलाकर पीड़ित से आनलाइन भुगतान करवा लिया, लेकिन न तो सीमेंट की आपूर्ति की गई और न ही रुपये वापस किए गए। पीड़ित की शिकायत पर सीवन थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव रामदास सैर निवासी सर्वजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कांगथली मेन रोड पर सीमेंट की दुकान है। 31 दिसंबर को उसकी बातचीत योगेश पटेल नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को सीमेंट कंपनी से जुड़ा बताया और डीलरशिप देने की पेशकश की। आरोपित ने डीलरशिप के नाम पर आनलाइन एक लाख 25 हजार रुपये की मांग की। उसकी बातों में आकर सर्वजीत ने दो जनवरी को पहले 75 हजार रुपये और बाद में 50 हजार रुपये अलग-अलग किस्तों में आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। यह रकम किसी अन्य व्यक्ति के खाते में जमा करवाई गई थी।

इसके बाद आरोपित ने एक हजार सीमेंट के बैग भेजने की बात कहते हुए एडवांस राशि की मांग की। पीड़ित ने भरोसा कर दो लाख 45 हजार रुपये और जमा करवा दिए। रकम लेने के बाद न तो सीमेंट की डिलीवरी की गई और न ही आरोपित से संपर्क हो पाया। पीड़ित के अनुसार अब आरोपित फोन भी नहीं उठा रहा और पैसे लौटाने से साफ इनकार कर रहा है।

सीवन थाना के जांच अधिकारी एएसआई अमृत लाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे

Share this story