कैथल: खुद को सरकारी स्कूल की अध्यापिका बताकर महिला ने बैंक से लिया आठ लाख रुपये का लोन

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: खुद को सरकारी स्कूल की अध्यापिका बताकर महिला ने बैंक से लिया आठ लाख रुपये का लोन


कैथल, 10 जुलाई (हि.स.)। खुद को एक सरकारी स्कूल की अध्यापक बता कर एक महिला ने कुरुक्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से‌ आठ लाख रुपये का लोन ले लिया और कोई किस्त अदा नहीं की। जब महिला के द्वारा बैंक को दिए गए दस्तावेज जांचें गए तो वह फर्जी पाए गए। पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

भारतीय स्टेट बैंक कुरुक्षेत्र शाखा के प्रबंधक ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि वर्ष 2021 में गांव कैलरम निवासी महिला मीना ने बैंक की शाखा से आठ लाख रुपये का लोन लिया था। लोन लेते समय आरोपी महिला ने स्वयं को गांव नरड़ के सरकारी स्कूल में अध्यापिका होने संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, जिन पर स्कूल के प्रिंसिपल की भी मुहर लगी थी। लोन लेने के बाद जब आरोपी ने किश्तें नहीं भी तो बैंक ने उसके दस्तावेजों की जांच की और स्कूल में कर्मचारी भेजकर पड़ताल करवाई। उस दौरान पता चला कि उक्त महिला न तो अध्यापिका है और न ही उसके दस्तावेज सही हैं। ऐसा करके आरोपी महिला ने बैंक के साथ आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी रामबीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story