जर्मनी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं व ऑटोमोबाइल में उद्योग बढ़ाएगा हरियाणा
चंडीगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा एवं जर्मनी आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं व ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देंगे। हरियाणा व जर्मनी के उद्योगपतियों को जल्द ही एक मंच पर बिठाया जाएगा। इसी उद्देश्य के साथ जर्मनी के फ्रैंकफट सिटी के सांसद राहुल कुमार कंबोज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की।
राहुल कुमार मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं और जर्मनी में भारतीय मूल के लोगों की कई संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। राहुल के साथ जर्मनी से यहां आए हरियाणवी मूल के सौरभ भगत, कपिल कुमार, श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में व्यापारिक समझ को बढ़ाने पर चर्चा की। राहुल कुमार कंबोज ने बताया कि हरियाणा इन दोनों क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जर्मनी के बहुत से उद्यमी इस क्षेत्र में भारत में पूंजी निवेश करके अपने उपक्रम लगाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य के साथ अक्टूबर के दौरान उद्योगपतियों का एक शिष्टमंडल भारत दौरे पर चंडीगढ़ आएगा। हरियाणा में रेल व एयर कनेक्टिविटी वाले शहरों में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने जर्मन प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद कहा कि राहुल कुमार ने जर्मनी में हरियाणा का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है। जर्मन से आने वाले उद्योगपतियों की विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करवाई जाएगी। सरकार हरियाणा में निवेश की इच्छा रखने वाले उद्योगपतियों को हर संभव मदद करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।