सोनीपत: ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की चौथी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आरंभ
सोनीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने किया। जैन ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है। वे ऋषिकुल स्कूल के प्रांगण में सम्बोधित कर रहे थे।
फेडरेशन के निदेशक बलविंदर सिंह ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उनका उद्देश्य देशभर के नन्हें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। ग्रेपलिंग कुश्ती काफी लोकप्रिय हो चुकी है और खिलाड़ियों का कैरियर भी इसमें उज्जवल है।
कार्यक्रम में कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति के गीत भी प्रस्तुत किए। ओपी नरवाल, नूर आलम, सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर, गुलजिंदर सिंह, संजय पंवार, सुनील चतुर्वेदी, सीमा राणा, संतोष देशमुख, सुबोध यादव, पार्थ सारथी सरकार, अरुण सिंह, नवीन रॉयल, प्रदीप वर्मा, प्रदीप कटारिया, नीरज शर्मा सहित खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।