फरीदाबाद : सीएम की घोषणा से चतुर्थ क्लास कर्मचारी असंतुष्ट

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सीएम की घोषणा से चतुर्थ क्लास कर्मचारी असंतुष्ट


1.20 लाख कर्मियों को 58 साल तक नौकरी की गारंटी, बदलाव की मांग

फरीदाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के फरीदाबाद में कौशल रोजगार निगम के तहत काम करने वाले नगर निगम के कर्मियों ने दो दिन पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी द्वारा 1,20,000 कर्मचारियों को राहत देने की घोषणा की थी और 58 साल तक नौकरी की गारंटी दी थी। जिसको लेकर फरीदाबाद में कौशल एवं रोजगार निगम के तहत नगर निगम में विभिन्न विभागों में काम करने वाले चतुर्थ क्लास के कर्मचारी असंतुष्ट नजर आ रहे है और इस फैसले पर दोबारा से विचार कर बदलाव के लिए कह रहे हैं।

हरियाणा के सीएम नायब सैनी द्वारा दो दिन पहले हरियाणा के एक लाख बीस हजार कर्मचारियों को 58 साल की नौकरी की घोषणा की थी। लेकिन इस घोषणा के बाद भी कर्मचारी नाखुश नजर आ रहे हैं और नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक नगर निगम के सभागार में की गई। जिसमें सीएम सैनी की घोषणा पर चर्चा की और नगर निगम से संबंधित तमाम कर्मचारी नायब सैनी के फैसले से असहमत नजर आए। मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू हुए और उनका कहना था कि वह पिछले कई वर्षो से नगर निगम में काम कर रहे है और वर्ष 2022 में उन्हें कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत समायोजित कर दिया गया और उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उन्हें पक्का कर देगी, लेकिन उन्हें अभी तक पक्का नही किया गया है।

वही उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के 1.20 लाख कर्मचारियों को 98 साल तक नौकरी की गारंटी दी है, तो उस फैसले से हम खुश नही है, क्योंकि जहां गारंटी शब्द का मतलब आता है, उसे पक्का कहा जाता है, तो किसी कच्चे कर्मचारी को गारंटी कैसे दी जा सकती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस फैसले पर पुन: विचार किया जाए और जो कर्मचारी दो साल से काम कर रहा है, उसको इस अवधि में जोड़े। क्योंकि जो फैसला सीएम सैनी ने लिया है, जो कर्मचारी इस 15 अगस्त तक पांच साल पूरे कर रहा है, उस कर्मचारी को ही इसका लाभ मिलेगा। इसलिए उनकी सरकार से मांग है जिन कर्मियों को 2 साल भी हुए है, उन्हें पक्का करने की नीति बनाए और सभी को एक मुश्त पक्का करें। उन्होंने सरकार को चुनावी ऑफर देते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सरकार तभी पक्की हो पाएगी, जब सरकार कर्मचारियों को पक्का करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story