सोनीपत: गोहाना में खंदराई मोड़ से चार युवक कार लूटकर भागे

सोनीपत: गोहाना में खंदराई मोड़ से चार युवक कार लूटकर भागे
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गोहाना में खंदराई मोड़ से चार युवक कार लूटकर भागे


सोनीपत, 27 जनवरी (हि.स.)। गोहाना के खंदराई मोड़ के पास से चार युवक कार लूट कर भागे, तो कुछ दूरी पर कार दुघर्टना ग्रस्त हो गई। शुक्रवार देर रात हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को एक युवक गाड़ी में फंसा मिला, जबकि बाकी तीन अन्य भाग गए। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल युवक को खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोहाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जागसी निवासी नरेंद्र ने बताया कि वह ओला कंपनी में गाड़ी किराए पर चलाता है। शुक्रवार की रात को लगभग 10 बजे कार से वह गांव जा रहा था। गाेहाना जींद रोड पर गांव खंदराई के मोड़ पर पहुंचा तो वहां पर चार युवक खड़े थे। उन्होंने कार को रुकवाया। उन चारों लड़कों में से एक ने कहा कि हम गांव बिचपड़ी के हैं और हमें रास्ते में गांव में उतार देना। इसके बाद चारों युवक उसकी गाड़ी में बैठ गए। जब खंदराई गांव के स्कूल के आगे पहुंचे तो कार में पीछे बैठे एक युवक ने उसके गले में रस्सी डाल दी तो उसने गाड़ी रोक दी। चारों युवकों ने डंडों से उस पर हमला कर दिया। वह बेसुध हो गया तो चारों युवक उसकी गाड़ी लेकर भाग गए।

गाड़ी कुछ दूर चलने के बाद ही कार दुघर्टना ग्रस्त हो गई, एक युवक कार में फंस गया। इस हादसे की सूचना पुलिस को डायल 112 पर दी गई। पुलिस टीम ने कार में से एक युवक निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित निवासी मंगल कालोनी करनाल बताया। पुलिस ने नरेंद्र के बयान पर रोहित, सूरज व दो अन्य के खिलाफ गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story