सोनीपत: चार युवकों ने दुकानदार को पीटा

सोनीपत: चार युवकों ने दुकानदार को पीटा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: चार युवकों ने दुकानदार को पीटा


सोनीपत, 16 नवंबर (हि.स.)। राई विधानसभा क्षेत्र के गांव बढ़मलिक में एक मेडिकल स्टोर में चार युवकों ने दिन दहाड़े दुकानदार की लाठी डंडो से पिटाई कर दी। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने सबूत के तौर पर पुलिस को फुटेज दी है।

जानकारी के अनुसार राजेश कुमार की बढ़मलिक में अमन मेडिकल स्टोर के नाम से दवाओं की दुकान है। बुधवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था। इस बीच बाइक पर सवार चार युवक आए। वह लाठी-डंडे लिए अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। चारों दुकान में घुसे हैं और कुर्सी पर बैठे राजेश पर डंडों से हमला कर दिया। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।एक पड़ोसी घायल राजेश को अस्पताल लेकर गया और मामले की सूचना पुलिस को दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story