पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौलें बरामद
फतेहाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। नाजायज हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने रतिया में 4 युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान सरदूलगढ़ कैंची, रतिया पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि संजय निवासी ढाणी बबनपुर जोकि कई संगीन अपराधों के मुकदमों में वांछित अपराधी है, नाजायज असला लेकर अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रतिया की नहर कालोनी में कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देने आया हुआ है।
इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां चार युवक मोटरसाइकिल लेकर खाली जगह पर खड़े थे। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने इनका पीछा कर इन्हें कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम संजय निवासी ढाणी बबनपुर, सुमित कुमार निवासी पुरानी गऊशाला, वार्ड 4 रतिया, आकाशदीप उर्फ शैरी निवासी सरदूलगढ़ हाल चैनेवाला जिला मानसा व रितिक निवासी बुढलाडा रोड, रतिया बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली, तो संजय के पास से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर व एक कारतूस, सुमित के पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर, आकाशदीप व रितिक के पास से एक-एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।